भारत के पास ग्लोबल पावर बनने का मौका: कोरोना पर सबसे पहले काबू पाने वाला चीन भी भारत से वैक्सीन डिप्लोमेसी में हारा
Hindi NewsInternationalIndia Has A Chance To Become A Global Power; China, Which Controls Corona First, Loses Vaccine Diplomacy From IndiaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपएक घंटा पहलेलेखक: लायन मारलो, अर्चना चौधरी और कारी लिंडबर्गकॉपी लिंकभारत घरेलू दवा निर्माता कंपनियों को मजबूत कर अब दुनिया में मुफ्त वैक्सीन पहुंचा रहा है।कोरोना पर सबसे पहले काबू पाने के बाद भी चीन ने वैक्सीन के मामले में दुनिया में धाक जमाने का मौका गंवा दिया है, वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने के बाद भी भारत घरेलू दवा निर्माता कंपनियों को मजबूत कर अब दुनिया में मुफ्त वैक्सीन पहुंचा रहा है। आंकड़े बताते हैं कि अब तक भारत ने 68 लाख डोज वैक्सीन मुफ्त में पूरी दुनिया में पहुंचाई हैं। जबकि ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, चीन ने अब तक 39 लाख वैक्सीन दी हैं।इस स्थिति ने भारत को ग्...