CoWIN Covid-19 Vaccine: बीजेपी का अपने सांसदों और मंत्रियों को निर्देश- जनता में विश्वास बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र में लगवाएं वैक्सीन
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का आज से दूसरा चरण शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस की पहली डोज़ लगवाई. प्रधानमंत्री आज सुबह छह बजे एम्स अस्पताल पहुंचे और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है. प्रधानमंत्री के बाद गृहमंत्री अमित शाह भी वैक्सीन लगवाएंगे.इस बीच बीजेपी ने अपने सांसदों और मंत्रियों के लिए एक टीकाकरण से जुड़ा निर्देश जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक इस निर्देश के मुताबिक बीजेपी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में ही टीका लगवाएं. इससे जनता में वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ेगा. इसके साथ ही कहा गया है कि फ्री वैक्सीन ना लगवाएं.मोदी ने सुबह 6.25 मिनट पर लगवाई वैक्सीन
दिल्ली के एम्स अस्पताल में पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की Co Vaxin की पहली डोज़ सुबह 6.25 मिनट पर लगवाई. इस दौरान वह 35 ...