CO-WIN एप में अब मिलेगी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन नियमों में किया बदलाव
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में संकोच को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए जारी नियमों में रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ बदलाव किए है. अब राज्यों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दे दी गयी है. हालांकि पहले से ही दर्ज स्वास्थ्यकर्मियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी.CO-WIN एप में किए बदलाव इस से पहले CO-WIN एप में ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं थी. अब अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्यकर्मियों की कम भीड़ देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस एप में बदलाव किया है. राज्यों को अब इसमें ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान कर दी गयी है. कोविड-19 वैक्सिनेशन के एम्पावर्ड ग्रूप के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. शर्मा के अनुसार, "हर केंद्र पर रोजाना औसतन 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन क...