रातों-रात पायलट की जगह लगाए गए गोविंद सिंह डोटासरा के पोस्टर, सियासी घमासान के बीच पार्टी ऑफिस में पूरी तरह सन्नाटा
जानकारी अनुसार, देर रात अमीन कागजी समेत कुछ नेता दफ्तर पहुंचे थे, जिसके बाद बैनर बदले गएपीसीसी ऑफिस के आसपास सुरक्षा के लिए दो से तीन थानों की पुलिस और आरएसी का जाब्ता तैनात या
दैनिक भास्करJul 15, 2020, 12:33 PM ISTजयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के सियासी घमासान के बीच जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा। पार्टी ऑफिस में एक दो कर्मचारियों के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। आसपास की दुकाने खुली थी, जहां पर भी कुछ पायलट के समर्थन में तो कुछ विपक्ष में बातें कर रहे थे। वहीं, इस दौरान रातों रात पार्टी ऑफिस से सचिन पायलट के बैनर हटा गोविंद सिंह डोटासरा के पोस्टर भी लगा दिए गए।
सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद भास्कर रिपोर्ट कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंचे। जो जगह दो दिन पहले तक सचिन पायलट के पोस्टर और नाम से सजी दिखाई दे...